है अचल सी मेरी परछाइयाँ,
लफ्ज शिथिल पड़े,
जगह हर जगह है विरानियाँ,
मेरे शब्द अधूरे हुए I
है तार संगीत के ,
अन्धकार से भरे हुए
राग बेराग से ,
हर सुर हिले हुए I
तस्बूर में है मेरी नज़रे ,
तुम झुकी हुई पलकों से , कुछ कह दो
ठहरे हुए है संगीत मेरे ,
तुम अपने सुरों का लये दो I
है सांस अटकी ,
नब्ज बंद से पड़े हुए I
निष्प्राण शरीर मेरे
मन उन्माद से भरे हुए I
है कुटिल कठिन जीवन मेरा ,
तुम अपने ह्रदय का सह दो I
हो जाऊं काफ़िर खुद से मै
तुम बस कह दो .. तुम बस कह दो I
No comments:
Post a Comment